Jammu Kashmir Travel Tales, J&K Toursim

जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) सबसे उत्तरी भारतीय हिमालय राज्य है। बेपनाह खूबसूरत और अभागा। राजनेताओं की गलतियों ने इसे ऐसा सोना बना दिया जो कान काटता है। यह राज्य मुख्यतः तीन भौगोलिक क्षेत्रों में विभाजित है। पहला हिन्दू बहुल जम्मू क्षेत्र, दूसरा मुस्लिम बहुल कश्मीर वादी और तीसरा बौद्ध बाहुल्य वाला लद्दाख क्षेत्र। इसके अलावा दो क्षेत्र गिलगित और बाल्टिस्तान भी हैं जो पाकिस्तान के कब्जे वाले भूखंड में हैं, पर हैं तो वे भारत-भूमि का ही अभिन्न अंग। पर्यटन के मामले में तो जम्मू-कश्मीर “धरती पर स्वर्ग” है ही, इसके अतिरिक्त कालीन, हाथ व मशीन की दस्तकारी, पशमीना ऊन और केसर के लिऐ भी यह दुनियाभर में मशहूर है। भारत की सबसे उंची चोटी “के2” इसी प्रदेश की कराकोरम श्रृंखला में है। राज्य की अधिकतर भूमि पर्वतीय है।

मेरे द्वारा इस राज्य में घुमे गऐ कुछ चुनिंदा स्थानों का ब्यौरा नीचे दिया गया है।


Dhar Vaisno Devi, Jammu & Kashmir
 1. वैष्णों देवी यात्रा (सपरिवार)
जिला - रियासी
वाहन - रेलगाङी (अंडमान एक्सप्रेस)
प्रमुख आकर्षण - कटरा, बाणगंगा, अर्धकुवांरी, भवन, पवित्र गुफा, भैंरों मंदिर

1 टिप्पणियाँ